✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Farooq Abdullah.

आजाद के इस्तीफे पर फारूक अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया, ‘कांग्रेस अतीत में ऐसे झटके झेल चुकी है’

श्रीनगर| पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने अतीत में गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे जैसे कई झटके झेले हैं और बाद में मजबूत होकर उभरी है। अब्दुल्ला ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आजाद को शायद कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा होगा, लेकिन पहले तो उसी पार्टी ने उनपर खूब प्यार बरसाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत वापसी करेगी। देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है।

नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीटर पर कहा, लंबे समय से अफवाह उड़ रही थी, लेकिन कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है। शायद हाल के दिनों में पार्टी छोड़ने वाले वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा बेहद दुखद है। इतनी पुरानी पार्टी का पतन होते देखना दुखद और खौफनाक है।

कुछ पीडीपी नेताओं ने कहा कि विकास कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मुद्दा था जबकि आधिकारिक तौर पर पार्टी ने इस विकास पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस बीच, आजाद के करीबियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना जारी रखा। एक पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट ने भी शुक्रवार को इस्तीफा दिया।

–आईएएनएस

About Author