मुंबई/रायपुर| अभिनेता-गायक आदित्य नारायण ने रायपुर हवाईअड्डे पर सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी, इंडिगो के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग ली। इंडिगो ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना करीब सोमवार दोपहर में उस समय घटी, जब आदित्य ने इंडिगो की रायपुर-मुंबई उड़ान संख्या 6ई-258 में सफर करते वक्त विमानन कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ ‘अशिष्ट भाषा’ का इस्तेमाल किया।
रायपुर हवाईअड्डे पर कर्मचारी के साथ बहस करते हुए नारायण का वीडियो आने के बाद इंडिगो ने अपना पक्ष सामने रखा।
नारायण को विमान में अतिरिक्त सामान ले जाने का भुगतान करने के लिए कहे जाने के बाद जुबानी जंग शुरू हो गई।
अभिनेता-गायक एक समूह के साथ यात्रा कर रहे थे और कथित तौर पर 40 किलोग्राम का अतिरिक्त सामान ले जा रहे थे। विमान में अपने साथ समान ले जाने की नि:शुल्क सीमा 15 किलोग्राम निर्धारित की गई है।
एयरलाइन के अनुसार, नारायण को अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए 13,000 रुपये देने को कहा गया, जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया और उसके बाद उन्होंने वहां की महिला कर्मचारी पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया।
इंडिगो एयरलाइंस के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के निदेशक अजय जसरा ने नई दिल्ली में आईएएनएस को बताया, “उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया..और उन्होंने महिला कर्मचारी के साथ असभ्य भाषा का भी इस्तेमाल किया।”
उन्होंने आगे कहा, “नारायण को सूचित किया गया कि यदि वह दुर्व्यवहार जारी रखेंगे, तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बाद में उन्होंने कर्मचारी से माफी मांगी और उन्हें बोर्डिग कार्ड दिया गया।”
देखें विडियो :
https://www.youtube.com/watch?v=6em-o2HHDD8
–आईएएनएस
और भी हैं
वो क्रांतिकारी जो हंसते-हंसते चढ़ गया सूली
तीसरी बार कोई महिला संभालेगी दिल्ली सीएम की कुर्सी
सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोजर पर लगाया ब्रेक , कहा बिना अनुमति के देश में नहीं हो कोई तोड़फोड़