मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वह ‘दंगल’ की प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं।
आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने 345.3 करोड़ रुपये की कमाई करके हिंदी फिल्मों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह दंगल ने आमिर की पिछली फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित खेल पर आधारित फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है।
अभिनेता ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशी साझा की।
आमिर ने ट्विटर पर कहा, “मैं ‘दंगल’ के लिए सभी से मिले प्यार के लिए अभिभूत हूं। मैं फिल्म को अपनी फिल्म की तरह स्वीकार करने के लिए सभी का शुक्रगुजार हूं।”
‘पीके’ के अभिनेता ने कहा कि किसी भी रचनात्मक व्यक्ति को इससे अधिक सराहना नहीं मिल सकती।
‘दंगल’ को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है। इस फिल्म में महावीर फोगाट ने अपनी पत्नी और पूरे गांव की अस्वीकृति के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’