नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले दिनों नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े और चार अन्य पर आर्यन खान मामले में केस दर्ज करने के बाद विभिन्न राज्यों में 29 स्थानों पर छापेमारी की जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज उसके हाथ लगे हैं। वानखेड़े और अन्य चार पर शाहरुख खान के परिवार से क्रूज-पर-ड्रग्स मामले में उनके बेटे आर्यन खान को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप है।
सीबीआई के एक शीर्ष सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि कॉर्डेलिया क्रूज पर छापे के दौरान वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी के अधिकारियों ने कथित तौर पर क्रूज पर यात्रा कर रहे व्यक्तियों को धमकी दी और आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की मांग की।
सूत्र ने कहा कि वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सूत्र ने कहा, 25 करोड़ रुपये में से खान परिवार ने एनसीबी अधिकारियों को 50 लाख रुपये का भुगतान किया था। खान के परिवार ने दावा किया है कि उन्होंने आर्यन खान को बचाने के लिए 50 लाख रुपये का भुगतान किया था।
जब आईएएनएस ने इस मामले पर वानखेड़े से संपर्क करने की कोशिश की तो वह उपलब्ध नहीं थे।
सीबीआई मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब