जकार्ता: इंडोनेशिया का पश्चिमी जावा प्रांत भूकंप के कई झटकों से हिल गया। इसके बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका शुक्रवार को रात 11.04 बजे जावा प्रांत के सुकाबूमी में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 रही।
वहीं, भूकंप का दूसरा झटका इसके लगभग 40 मिनट बाद महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 थी और केंद्र कावुलू था।
भूकंप का तीसरा झटका लगभग इसी समय महसूस किया गया, जिसका तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 रही।
मौसम विभाग ने पश्चिमी जावा, मध्य जावा और योगयाकार्ता इन तीन प्रांतों में सुनामी की चेतावनी जारी की।
हालांकि, शनिवार तड़के ही इस चेतावनी को वापस ले लिया गया।
इंडोनेशिया के आपदा उन्नयन एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने कहा कि भूकंप से पश्चिमी जावा और मध्य जावा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। इसके साथ ही 100 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं।
सुतोपो ने कहा, “भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र पंगनडारन, तासिकमलाया, सियामिस, बंजर, गेरूट, सिलाकैप, केबुमन, पेकालोंगन, बनयूमस, ब्रेब्स और बंजरनेगारा है।”
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा