इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने इनकम टैक्स कमिश्नर और उसके अफसर पति और भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने उनके घरों और अन्य परिसरों की तलाशी ली है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि इनकम टैक्स कमिश्नर अलका राजवंशी जैन उसके अफसर पति अमित जैन तथा अलका के चार्टेड एकाउंटेंट भाई विकास राजवंशी के उदयपुर, जोधपुर और जयपुर के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
सीबीआई ने पुख्ता सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी की। आरोप है कि उदयपुर में इनकम टैक्स कमिश्नर (अपील) अलका राजवंशी जैन और रेल विकास निगम लिमिटेड जोधपुर में ग्रुप जनरल मैनेजर उनके पति अमित जैन ने विभिन्न सरकारी पदों पर रहते हुए अप्रैल 2010 से जून 2018 के दौरान बहुत सारी चल-अचल संपत्ति बनाईं है।
इस अवधि के दौरान वेतन, ब्याज आदि के आय के ज्ञात कानूनी स्रोत से अलका की आय करीब एक करोड़ चौंतीस लाख रुपए और अमित की आय करीब एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए हुई। लेकिन उनके पास से करीब सवा नौ करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति मिली है। उनके आय के ज्ञात स्रोत से यह संपत्ति साढे पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की है। अचल संपत्ति में जयपुर के वैशाली नगर में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत के अलावा फ्लैट और प्लाट भी हैं।
अलका भारतीय राजस्व सेवा के 1989 बैच की और अमित आईआरएसई के 1989 बैच के अफसर हैं।
सीबीआई ने अभियुक्तों के जोधपुर, उदयपुर और जयपुर स्थित घर और दफ्तर में तलाशी ली। वहां से करीब आठ करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति के कागजात, सत्तर लाख से ज्यादा की बैंक जमा /एफडी के दस्तावेज, तेरह लाख बीस हजार रुपए नगद और जेवरात बरामद हुए हैं। इसके अलावा जयपुर,जोधपुर और उदयपुर के अनेक बैंक लॉकर का भी पता चला है।
सीबीआई के अनुसार सीए विकास संपत्ति जुटाने/ बनाने में अपनी बहन अलका का सहयोगी है।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन