लखनऊ| कोरोनावायरस से जूझ रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया।
न्यायाधीश श्रीवास्तव इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में थे।
उन्होंने 1986 में कानून की डिग्री प्राप्त की और 1988 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2005 में उच्च न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए और 2016 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत हुए।
उन्होंने 2016 और 2018 के बीच प्रमुख सचिव, विधायी के रूप में भी कार्य किया।
नवंबर 2018 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और नवंबर 2020 में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’