वाशिंगटन| कोविड-19 महामारी के बीच पूरे अमेरिका में महीनों चुनाव अभियान को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को चुनाव के दौरान व्हाइट हाउस में ही रहेंगे। द हिल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते तीन दिनों में 14 रैलियों को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति मंगलवार रात को कैंपेन पार्टी आयोजित करेंगे। इसमें सैकड़ों की तादाद में मेहमान शिरकत करेंगे। इस पार्टी का आयोजन ऐसे समय किया जा रहा है, जब देश में कोरोना की वजह से 2,31,507 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 9,284,261 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
मंगलवार सुबह, वह फॉक्स न्यूज के ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ शो में शामिल होंगे, जिसके बाद वह वर्जीनिया के अर्लिगटन में कैंपेन ऑफिस का दौरा करेंगे।
हिल न्यूज ने व्हाइट हाउस के संचार निदेशक अलिसा फराह के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति व्हाइट हाउस से चुनाव नतीजे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसा करने वाले वह पहले पदस्थ राष्ट्रपति होंगे। वह जोश से लबरेज हैं। वह मोमेंटम महसूस कर रहे हैं। हममें से कईयों ने ऐसा 2016 में भी महसूस किया था।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा