नई दिल्ली: आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए मुस्लिम समुदाय से ईद की नमाज़ आपसी दूरी बना कर अदा करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि नमज़ कहीं भी अदा करें लेकिन मास्क लगा कर अदा करें। यह पहरेज़ दरअसल कोरोना की दवा है। ऐसा करके कोरोना संक्रमण से बच जा सकता है। और दूसरों को बचाया जा सकता है।
उन्होंने यहाँ जारी बयान में कहा है कि कोरोना से भारत दुनिया मे तीसरे स्थान पर पहुँच चुका है। इसके संक्रमण के 60 लाख से अधिक लोग ग्रसित हैं और दिल्ली में ही 1 लाख 34 000 मामलों में होने वाली मौतों की संख्या 4 हज़ार पार कर चुकी है। देश के जीवन के सामने कोरोना बड़ी चुनौती है। कोरोना वारियर्स भी लगातार इसके शिकार बन रहे हैं। ऐसी स्तिथि में सभी लोगों को बचाव के उपायों पर सख्ती से अमल करना होगा।
ईद के मौके पर मस्जिद के इमाम साहेबान को कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ के साथ सभी लोगों को कोरोना से बचने की हिदायत देनी चाहिए। उन्होंने कहा इस संबंध में हमें सरकार व पुलिस के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। हुजूम से बचने के लिए अपने आने घरों में भी नमाज़ अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुर्बानी कुछ तरह से दे कि किसी पड़ोसी को तकलीफ न हो। लोगों की भावनाओं के सम्मान के साथ साफ सफाई का पूरी तरह से ख्याल रखें। कर्फ्यू के समय का पालन करें। अमनोअमन बनाये रखें।
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र