तेहरान| ईरान की राजधानी तेहरान में रजी चौराहे के पास आग लगने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मीडिया ने यह जानकारी दी। तेहरान के चिकित्सा आपातकालीन संगठन के प्रमुख मोहम्मद एस्माईल तवाकोली के अनुसार, ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी (आईएसएनए) के हवाले से कहा गया है कि आग सुबह एक गोदाम में लगी थी और छह एंबुलेंस, पांच मोटरलान्स और एक एम्बुलेंस बस को मौके पर भेजा गया था। ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तवाकोली ने कहा कि घायलों में दो दमकलकर्मी और कई राहगीर शामिल हैं।
तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने बताया कि भंडारगृह को पिछले ईरानी कैलेंडर वर्ष के दौरान पांच सुरक्षा चेतावनियां मिली थीं, जो 20 मार्च को समाप्त हुई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘सम्मान राशि’ की पहली किस्त होगी जारी : अनिल गोयल
दूसरी बार एक महिला से दूसरी महिला के हाथों में जाएगी दिल्ली की सत्ता
मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद’, सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया