मुंबई। प्रख्यात ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी ने सोमवार को अपनी पहली भारतीय फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ की घोषणा की। हिंदी भाषा में बनने जा रही फिल्म में भारतीय कलाकार होंगे।
निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के अनुसार फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को लिया है।
माजिद ने कहा कि शाहिद कपूर के भाई ईशान को उन्होंने इसलिए चुना, क्योंकि वह शानदार और बेहद प्रतिभाशाली हैं।
माजिद ने साथ ही कहा कि उन्हें ईशान का भविष्य बेहद उज्जवल नजर आ रहा है।
फिल्म की शूटिंग सोमवार को शुरू होगी और इसका निर्माण जी स्टूडियो और आईकैंडी फिल्म्स कर रहे हैं।
फिल्म मानवीय संबंधों पर आधारित है, जिनमें माजिद को विशिष्टता हासिल है।
माजिद ने फिल्म के बारे में कहा, “सत्यजीत रे जैसे फिल्मकारों ने दुनियाभर के दर्शकों को भारतीय संस्कृति, यहां की संपन्न विरासत और आम लोगों की जिंदगी दिखाई है। मुझे उनका काम बेहद पंसद है।”
उन्होंने कहा, “इन फिल्मों की स्मृतियां वर्षो से मेरे दिमाग में रही हैं और मुझे भारत में एक फिल्म बनाने को प्रेरित करते रहे हैं। आखिरकार मैं आम लोगों की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी कहानी सुनाने के लिए एक शानदार टीम के साथ मुंबई में हूं।”
फिल्म के लिए प्रमुख अभिनेत्री का अभी चयन नहीं किया गया है। हालांकि चर्चा है कि फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को लेने पर विचार किया जा रहा है।
भारत में कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। मुंबई में एक समारोह में माजिद, ईशान, रहमान, आकाश चावला, जी स्टूडियोज के व्यापार प्रमुख आकाश चावला और अन्य की मौजूदगी में फिल्म से जुड़े विवरणों की घोषणा की गई।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी