रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा का दो हिस्सों में कटा शव मिला है। लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। उससे दुष्कर्म होने की बातें सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के पास रेलवे लाइन गेट नंबर 165 के पास छात्रा का शव मिला। शव दो भागों में कटा हुआ था, जिसमें एक पैर भी गायब है। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपड़ों से लगा कि वह स्कूली छात्रा थी। पुलिस इस मामले में दुष्कर्म की आशंका जता रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार