बांदा| उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालय के गायत्री नगर में सोमवार की शाम एक दलित छात्रा का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्रा के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद ग्लानिवश आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है।
शहर कोतवाल डी पी तिवारी ने मंगलवार की शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद बुधवार को बताया कि गायत्री नगर मोहल्ले की एक स्नातक छात्रा का शव सोमवार की शाम खाली घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
घटना के समय मृतका के अलावा घर में कोई नहीं था। शव के पास एक मोबाइल फोन भी पड़ा मिला है, जिसे परिजन खुद का नहीं बता रहे। बरामद फोन की कॉल डिटेल की छानबीन की जा रही है।
उधर, मृतका के भाई लक्ष्मी का कहना है कि उनके मां-बाप गांव में रहते हैं। वह अपनी पत्नी और बहन के साथ बांदा में रह रहा है। घटना के समय घर में बहन अकेली थी।
खाली घर पाकर किसी ने बहन के साथ दुष्कर्म या छेड़खानी की होगी, इसी ग्लानिवश उसने आत्महत्या कर ली होगी। शव के पास पड़ा फोन किसी बाहरी व्यक्ति का है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना
नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था का मजाक बना हुआ है’, तिलक नगर में मासूम से बलात्कार पर बोले मनीष सिसोदिया