महोबा| उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में पुलिस ने बुधवार को ‘गाय बचाओ, किसान बचाओ’ यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के नेताओं पर लाठीचार्ज किया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कालू सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं।
उन्होंने पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर अत्यधिक बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर करने का आरोप लगाया।
इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के प्रमुख अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बताया कि उनके साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है।
लल्लू ने कहा कि इससे पहले, उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 48 बार गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन