महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी थाने के सालटा गांव में बुधवार की शाम बकरी चरा कर घर लौट रहे मालिक को छह हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर उसकी 40 बकरियां लूट लीं और फरार हो गए।
यह जानकारी गुरुवार को सीओ ने दी।
पुलिस उपाधीक्षक चरखारी वी.वी. सोलंकी ने बताया, “सालटा गांव का कट्टापाल नामक व्यक्ति गुरुवार की शाम जंगल से अपनी बकरियां चराकर घर वापस आ रहा था।
उसी समय रास्ते में छह हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेर लिया और एक पेड़ से बांधने के बाद उसकी 40 बकरियां अपने साथ लाए वाहन में भर कर फरार हो गए।”
उन्होंने बताया कि बकरियां लूटने का अभियोग चरखारी थाने में दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की तलाश की जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ 2025 : राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगाई पुण्य की डुबकी
यह आम आदमी पार्टी के लिए धक्का और सबक है : योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव : योगी के सामने फिर फीकी अखिलेश-अवधेश की रंगत