बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाने की पुलिस ने बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के हस्ताक्षेप पर एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में उसके चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को एक नाबालिग छात्रा स्कूल पढ़ने गई थी। वहीं से उसका चचेरा भाई अपहरण कर उसे सूरत ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को डीआईजी के आदेश पर पीड़िता के चचेरे भाई पप्पू के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर पीड़ित छात्रा को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव