मुंबई: निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म उनके करियर और साथ ही फिल्म उद्योग की भी सबसे सफल फिल्म होगी।
अयान ने गुरुवार को जियो मामी 19वें मुंबई फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा, “यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है। मेरी सारी उम्मीदें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं। उम्मीद है कि यह सबसे बड़ी हिट होगी। मैं इसके कलाकारों को लेकर बहुत उत्साहित हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी कहानी और विषय के कारण अपने कलाकारों से भी ज्यादा बड़ी होगी।”
इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भटट् जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अस्थाई रूप से फिल्म का शीर्षक ड्रैगन रखा गया था। इसके बाद निर्माता करण जौहर ने महानायक अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन से दो दिन पहले फिल्म का नाम बदलकर ‘ब्रह्मास्त्र’ रखे जाने की घोषणा की थी।
अयान ने अपनी फिल्म की अधिक जानकारी न देते हुए कहा, “मैं अभी और कुछ नहीं बता सकता, लेकिन इतना बता सकता हूं कि यह एक आधुनिक समय की फिल्म है।”
‘ब्रह्मास्त्र’ 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर