एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। बॉलीवुड बाल कलाकार दर्शील सफारी सिल्वर स्क्रीन पर हैरी पॉटर का किरदार निभाना चाहते हैं। जे.के. रोलिंग द्वारा लिखी गई हैरी पॉटर सीरीज की सात किताबें जबर्दस्त सफल रही थीं और इन पर बनीं आठ शानदार फिल्मों ने भी जादू की दुनिया को पर्दे पर बखूबी साकार किया।
मूवी चैनल एंड पिक्चर्स 17 सितंबर से हर रविवार सुबह 11 बजे ’हैरी पॉटर फिल्म सीरीज’ हिंदी में दिखाने जा रहा है। एंड पिक्चर्स ने इस फिल्म सीरीज को प्रस्तुत करने के लिए तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी को चुना है।
दर्शील सफारी ने बताया, ”किसी भी अन्य बच्चे की तरह मैं भी बचपन से हैरी पॉटर सीरीज का बड़ा फैन रहा हूं। मुझे लगता है कि एंड पिक्चर्स पर सभी को इस जादुई रोमांच का अनुभव करना चाहिए। एक समय था जब स्कूल में मैं पेंसिल और लकड़ी से इसी तरह से जादू करता था। हर कलाकार का एक ड्रीम रोल होता है और मेरा भी बचपन से सपना है कि मैं जादू के इस स्कूल का हिस्सा बनूं। मुझे हैरी, रॉन और हरमॉइनी के बीच केमिस्ट्री बहुत पसंद है। मैं उम्मीद करता हूं कि जब कभी हैरी पॉटर भारत में बनेगी तो मुझे उसमें हैरी का किरदार निभाने का मौका मिलेगा।”
हैरी पॉटर फिल्म सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर को सुबह 11 बजे फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द सार्सरर स्टोन’ से होगी। इसके बाद सीरीज की सात अन्य फिल्में दिखायी जायेगी। सीरीज की आठवीं फिल्म हैरी पॉटर द डेथली हैलौज पार्ट 2 पांच नवंबर को दिखायी जायेगी।
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़