✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Nirbhaya's mother Asha Devi talks to the media after the Supreme Court reaffirmed its verdict upholding the death sentence to four convicts who gangraped and murdered Nirbhaya; in New Delhi on July 9, 2018. A young professional, Nirbhaya, as she came to be known, was brutally sexually assaulted in a moving bus by five men -- one of whom committed suicide in prison -- on December 16, 2012. (Photo: IANS)

एक बार फिर स्पष्ट हुआ, दोषियों को जल्द फांसी होगी : निर्भया की मां

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की मृत्युदंड की सजा बरकरार रखने के फैसले के बाद, निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उनका पक्ष एक बार फिर सही साबित हुआ और आशा जताई कि दोषियों को जल्द ही फांसी दी जाएगी।

आशा देवी ने यहां पत्रकारों से कहा, “आगे और लड़ाई बाकी है, लेकिन हमें एक बार फिर न्याय मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि कानूनी औपचारिकताओं का ख्याल रखा जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाएगी।”

पीड़िता के पिता ने कहा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के न्याय पाने को लेकर खुश हैं।

दोषियों के पास अभी भी सर्वोच्च न्यायालय में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने और राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने का विकल्प बचा हुआ है।

–आईएएनएस

About Author