नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों की मृत्युदंड की सजा बरकरार रखने के फैसले के बाद, निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उनका पक्ष एक बार फिर सही साबित हुआ और आशा जताई कि दोषियों को जल्द ही फांसी दी जाएगी।
आशा देवी ने यहां पत्रकारों से कहा, “आगे और लड़ाई बाकी है, लेकिन हमें एक बार फिर न्याय मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि कानूनी औपचारिकताओं का ख्याल रखा जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाएगी।”
पीड़िता के पिता ने कहा कि वह अपनी दिवंगत बेटी के न्याय पाने को लेकर खुश हैं।
दोषियों के पास अभी भी सर्वोच्च न्यायालय में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल करने और राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने का विकल्प बचा हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा