✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एनएसयूआई ने शुरू की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

एनएसयूआई ने शुरू की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

नई दिल्ली| देश में लगातार कोरोना मामले बढ़ने से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में कोरोना से पीड़ित लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनएसयूआई ने निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू कर रही है, जिसमें मरीज के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा होंगी। दरअसल नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया नियमित रूप से देश भर में कोविड से पीड़ित मरीजों की मदद कर रहा हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ता 24 घंटा जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर एवं दवाएँ भी उपलब्ध करवा रहे है।

इस अभियान का शुभारंभ दिल्ली स्थित एनएसयूआई मुख्यालय पर हुआ। फिलहाल एनएसयूआई की तरफ से ऑक्सीजन वाली दो एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं, जो रोगियों को बिना किसी शुल्क के अस्पतालों में पहुंचने में मदद करेंगी।

दिल्ली के सभी मरीजों के लिए आज शाम से फ्री एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करना होगा।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने अपील करते हुए कहा है कि, “इस कठिन समय हम सबको अपनी जि़म्मेदारियों का एहसास होना चाहिए। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एनएसयूआई का सहयोग अभियान जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ युवाओं के लिए संदेश भी है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दे।

— आईएएनएस

About Author