सैन फ्रैंसिस्को : बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है। निक्की एशियन रिव्यू की रपट के अनुसार, इस साल के अंत तक यह उत्पाद बाजार में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि इसमें परिवर्तन के कारण समय सीमा बदल भी सकती है। रपट में योजना से परिचित उद्योग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
यह एप्पल द्वारा पिछले साल लाए गए बहुप्रत्याशित एयरपावर वायरलेस चार्जिग मैट की अगली कड़ी होगी।
‘एनगैजट’ की हालिया रपट के अनुसार, एप्पल के एयरपावर चार्जिग पैड के सितंबर में रिलीज होने की संभावना बन सकती है, क्योंकि कंपनी हर साल मुख्य रूप से इस समय नया आईफोन माडॅल की घोषणा करती है।
हालांकि एप्पल ने निक्की एशियन रिव्यू के आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की।
पिछले साल कुपरटिनो मुख्यालय वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वह आईफोन-आठ रेंज के फोन व अन्य मॉडल में बगैर तार के चार्जिग की क्षमता होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह