✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एम. एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: मस्ट वॉच फिल्म

जनमत समाचार ब्यूरो,

फिल्म ‘एम. एस . धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भारतीय क्रिकेट टीम के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म है । ‘ए वेडनेसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी हिट फिल्मे बना चुके निर्देशक नीरज पांडे इस बार भारी भरकम बजट की फिल्म लेकर आए लेकिन धोनी के नाम का कमाल देखिये की निर्माताओं को फिल्म की लागत इसके प्रदर्शन से पहले ही वसूल हो गयी ।

फिल्म को हिंदी के साथ-साथ मराठी, तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया है । इंटरवल के पहले की फिल्म थोड़ी खिंची गयी ज़रूर लगती है लेकिन क्रिकेट के शौक़ीन लोगों को यकीनन यह फिल्म भाएगी और धोनी के प्रशंसकों को तो यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसमें उन्हें अपने हीरो की ज़िन्दगी के कुछ अनछुए पहलुओं को भी जानने का अवसर मिलेगा ।

फिल्म की कहानी झारखण्ड के शहर रांची से शुरू होती है । यहाँ पान सिंह धोनी (अनुपम खेर) मोटर ऑपरेटर का काम करते हैं । वह कॉलोनी में बने घरों के साथ साथ क्रिकेट ग्राउंड में भी पानी की सप्लाई करते हैं । उनकी एक बेटी (भूमिका चावला) है । जब उनके घर माही (सुशांत सिंह राजपूत) का जन्म होता है तो कहानी नया मोड़ लेती है ।

माही को पढ़ाई से ज़्यादा खेलना अच्छा लगता है । वह स्कूली दिनों में फुटबॉल खेलता था लेकिन एक दिन क्रिकेट टीम के कोच (राजेश शर्मा) को लगता है कि माही को फुटबॉल कि जगह क्रिकेट खेलना चाहिए । माही को स्कूल की क्रिकेट टीम के लिए चुन लिया जाता है और फिर शुरू होता है वह दौर जिससे अधिकांश क्रिकेट प्रेमी वाकिफ हैं । कहानी में माही की लव स्टोरी भी साथ-साथ चलती रहती है ।

अभिनय के मामले में सुशांत सिंह राजपूत ने कमाल का काम किया है । फिल्म देखकर लगेगा कि माही का रोल उनसे अच्छा कोई कर ही नहीं सकता था । अनुपम खेर का काम भी दर्शकों को पसंद आएगा । प्रियंका के रोल में दिशा पटानी और धोनी की प्रेमिका और पत्नी के रोल में कियारा अडवाणी भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहीं ।

कोच बैनर्जी बाबू के रोल में राजेश शर्मा का जवाब नही, धोनी की बहन के रोल में भूमिका चावला भी जमी हैं । फिल्म का गीत संगीत ठीकठाक है । निर्देशक नीरज पांडे ने कहानी को कहीं पटरी से उतरने नहीं दिया । चुस्त निर्देशन और घटनाप्रद कहानी सारा समय दर्शकों की फिल्म में रूचि बनाए रखती है।

About Author