नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने गुरुवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात ‘संवेदनशील’ हैं तथा यह और अधिक गंभीर होने की संभावना रखते हैं। यहां सेना के सालाना सम्मेलन में भामरे ने कहा, “एलएसी (चीन के साथ) पर हालात संवेदनशील हैं। गश्त, अतिक्रमण और सैन्य गतिरोध की घटनाओं में वृद्धि की क्षमता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक रुढ़िवाद बढ़ रहा है और पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट (आईएस) विचारधारा को पूर्व की ओर फैलाने में एक वाहक की तरह कार्य कर रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल