✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोविड मरीजों की मौत

ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

नई दिल्ली,| ऑक्सीजन की कम आपूर्ति के कारण दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार रात कोविड के करीब 20 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्राधिकरण से अपील की है कि वह जल्द से जल्द ऑक्सीजन की व्यवस्था करें। अस्पताल के मुताबिक, “कल शाम 5 बजे तक 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होने वाली थी। लेकिन यह लगभग आधी रात के आसपास हुई। तब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी थी।”

डॉ डी के बालूजा ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, “जयपुर गोल्डन अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन का इंतजार कर रहा है। 215 कोविड मरीज अस्पताल पर निर्भर हैं। जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति करें। कृपया मदद करें, हम हताश हैं।”

इससे पहले सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में 24 घंटे की अवधि में लगभग 25 कोविड -19 रोगियों की मृत्यु हो गई थी। इसने गुरुवार शाम को ऑक्सीजन की आपूर्ति की तत्काल आवश्यकता की चेतावनी दी थी, क्योंकि अस्पतालों में भर्ती किए गए 140 से अधिक गंभीर मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

जयपुर गोल्डन अस्पताल, मूलचंद अस्पताल, एसजीआरएच, बत्रा अस्पताल ने शनिवार को ऑक्सीजन की कमी की रिपोर्ट करने वाले एसओएस को संदेश भेजे और प्राधिकरण से इसे जल्द से जल्द व्यवस्थित करने की अपील की।

सुबह बत्रा अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ एससीएल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में 350 मरीजों के लिए एक घंटे की ऑक्सीजन बची है। बाद में, अस्पताल में 500 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, “हमने लगभग 12 घंटे पहले बताने के बाद भी केवल 500 लीटर ऑक्सीजन मिली, जो हमारी रोजाना की जरुरत से 8,000 लीटर से कम है। हमारे पास 350 मरीज हैं और अपर्याप्त आपूर्ति के अभाव में उनका इलाज करना मुश्किल हो जाएगा।”

लगभग सुबह 11 बजे, गंगा राम अस्पताल ने 200 क्यूबिक ऑक्सीजन बचे होने का दावा किया था, जो 15 मिनट चलेगी।

–आईएएनएस

About Author