सैन फ्रांसिस्को:अलीबाबा के समर्थन वाली ऑटोमोनस व्हीकल स्टार्टअप ऑटोएक्स टेक्नोलॉजी को केलीफोर्निया की सड़कों ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। यह इजाजत पाने वाले यह तीसरी कम्पनी है। इससे पहले वेमो और मुरो को इस तरह की इजाजत मिली है।
शनिवार को टेकक्रंच द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि केलीफोर्निया डिपार्टमेंट आफ मोटर व्हीकल्स ने सिर्फ एक गाड़ी के साथ ऑटोएक्स को इस तरह के परीक्षण की इजाजत दे दी है।
ऑटोएक्स से कहा गया है कि वह अपनी परीक्षण सैन जोस के सीमित इलाकों में ही करे और इस दौरान वाहन की अधिकतम रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार : रिपोर्ट
फास्टैग का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची