नई दिल्ली: देश में ऑनलाइन नौकरियों में बीते फरवरी महीने में पिछले साल के मुकाबले छह फीसदी का इजाफा हुआ। यह जानकारी रोजगार बाजार की पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने बुधवार को अपनी के रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स फरवरी में 2,087 दर्ज किया गया जोकि पिछले साल की फरवारी के मुकाबले छह फीसदी अधिक है, जोकि बैंकिंग, वित्तीय सेवा व बीमा समेत समस्त उद्योगों में रोजगार के मामले में सकारात्मक संकेत है।
जॉब पोर्टल की रिपोर्ट में खासतौर से दर्शाया गया है कि महानगरों में रोजगार मे ंस्थिर वृद्धि दर दर्ज की गई जबकि दूसरी श्रेणी के बाजार भी बहुत पीछे नहीं रहे, जोकि बेहतरी का द्योतक है।
नौकरी डॉट कॉम के मुख्य अधिकारी (सेल्स) वी. सुरेश ने कहा, “अनुमान के अनुरूप रोजगार बाजार में अस्थिरता बनी रही। जॉब स्पीक इंडेक्स में पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी में छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।”
रिपोर्ट में बताया गया कि तेल व गैस के क्षेत्र में फरवरी के दौरान नौकरियों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ।
–आईएएनएस
और भी हैं
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल