कैनबरा| आस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह एक घर में जबरन घुसा और घर में रखी शैंपेन पीकर घर के मालिक के बिस्तर पर सो गया।
‘बीबीसी’ की 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस 36 वर्षीय व्यक्ति पर पश्चिमी आस्ट्रेलिया के एस्पेरेंस शहर स्थित एक घर में जबरन घुसने का आरोप है।
अधिकारियों ने कहा कि यह शख्स घर की मालकिन की कीमती शैंपेन पीकर वहीं सो गया। जब घर की मालकिन वापस लौेटी तो उन्होंने अपने बिस्तर पर उस अंजान शख्स को सोते पाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘बीबीसी’ को बताया, “वह बेहद बुद्धिमानी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकलीं और पुलिस को फोन कर दिया, जिसने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।”
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वह शख्स सो रहा था।
अधिकारी ने बताया, “शख्स के अत्यधिक नशे में होने की वजह से उसे अस्पताल में ले जाया गया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा