नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए ड्यूअल सेल्फी कैमरा फोन एफ3 प्लस को पांच बाजारों में एक साथ 23 मार्च को लांच करेगी।
ओप्पो एक साथ पांच प्रमुख बाजारों में एफ3 प्लस और एफ3 सीरीज के स्मार्टफोन लांच करेगी। इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एफ3 सीरीज ओप्पो का पहला ड्यूअल सेल्फी कैमरा फोन है, जो ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ है और 16 मेगापिक्सल के प्रमुख और 8 मेगापिक्सल के दूसरे कैमसे से उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें खींचता है।
ओप्पो ग्लोबल के उपाध्यक्ष और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने कहा, “एफ3 सीरीज सेल्फी प्रौद्योगिकी को एक-दूसरे स्तर पर ले जाएगी और नया प्रचलन शुरू करेगी। हमें भरोसा है कि इसे अपार सफलता मिलेगी और हम एक ऐसा मानक बनाएंगे जिसका दूसरी कंपनियां भी पालन करेंगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह