इंद्र वशिष्ठ
ओलंपियन सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिफ्तार कर लिया है। सागर पहलवान की हत्या के आरोप में फरार सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था।
सुशील के साथी अजय बक्करवाला को भी गिरफ्तार किया गया है।
अजय पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सरकारी स्कूल में पीटीआई अजय कांग्रेस के नगर निगम पार्षद सजायाफ्ता सुरेश बक्करवाला का बेटा है।
सुशील पहलवान के दो दिनों से पंजाब के बठिंडा में होने की खबरें आ रही थी। कल शाम से सुशील की गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर थी।
आत्म समर्पण?
पुलिस का कहना है कि सुशील और अजय को जब गिरफ्तार किया गया, तब वह स्कूटी पर जा रहे थे। फरार सुशील और अजय जिसे पुलिस तलाश कर रही थी क्या वह दिल्ली में ही इस तरह स्कूटी पर खुलेआम घूम सकते हैंं ? इससे पुलिस की कहानी पर संदेह पैदा होता है। इससे तो यह लगता है कि सुशील ने पुलिस से मिलीभगत कर खुद आत्म समर्पण किया है।
एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सड़क पर एक व्यक्ति दो लोगों के साथ आराम से जा रहा है। वह सुशील बताया जा रहा है। इससे भी यह लगता है कि सुशील ने आत्म समर्पण किया है।
पुलिस ने दिल्ली में मुंडका इलाके से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम द्वारा सुशील को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
IPS के एक फोन से पकड़ा जाता –पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशील पहलवान हत्या के बाद हरिद्वार गया था। सुशील के साथी भूरा पहलवान ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि रामदेव ने दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त पुलिस आयुक्त को फोन किया था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अगर ईमानदारी से कर्तव्य पालन करके उसी समय हरिद्वार पुलिस को फोन कर सूचना दे देता तो सुशील तभी वहां पकड़़ा जाता।
हरिद्वार के रास्ते में टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की 6 मई की फुटेज में सुशील और उसके साथी भूरा पहलवान की फोटो आई है। इससे भी सुशील के हरिद्वार जाने की पुष्टि हो जाती है।
चार मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान, सोनू महाल और अमित को सुशील ने डंडों आदि से बुरी तरह से पीटा। सागर की बाद में मौत हो गई।सागर के पिता अशोक दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं।
18 मई को रोहिणी अदालत ने सुशील की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। 17 मई को सुशील पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया। 15 मई को अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार