नई दिल्ली| कबड्डी के एक मैच को लेकर हुई बहस में दिल्ली में एक 18 वर्षीय युवक की गोली मारी गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अविनाश की हालत स्थिर है।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि दक्षिणपुरी इलाके में रविवार रात को अविनाश पर हमला किया।
उपायुक्त रोमिल ने कहा कि किशोर खिलाड़ी ने कबड्डी मैच में हिस्सा लिया था और मैच स्कोर के कारण हुए विवाद में मैच देख रहे दो लोगों ने उसे गोली मारी।
अधिकारी ने कहा, “एक गोली उसके सिर पर लगी और उसे तुरंत बत्रा अस्पताल ले जाया गया। अविनाश का ऑपरेशन हुआ और अब उसकी हालत स्थिर है।”
पुलिस ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने दिल्ली राज्य कबड्डी संघ से प्राप्त प्रमाणपत्र को दर्शा कर बताया कि वह एक कबड्डी खिलाड़ी है।
पुलिस आयुक्त रोमिल ने कहा कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसके पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन