मुंबई | महानायक अमिताभ बच्चन दिग्गज अभिनेता व अच्छे दोस्त ऋषि कपूर के निधन से टूट से गए हैं। उनका मानना है कि फिल्म ‘पीकू’ के सहकलाकार इरफान खान का निधन ज्यादा दुखद है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह ऐसा क्यों मानते हैं। अमिताभ ने 2015 की फिल्म ‘पीकू’ के सेट से इरफान संग ली गई कुछ तस्वीरों को और ऋषि कपूर के साथ की श्वेत-श्याम थ्रोबैक तस्वीरों को शनिवार सुबह पोस्ट किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक उम्रदराज सेलिब्रिटी बनाम कम उम्र के सेलिब्रिटी का निधन..पहले वाले की तुलना में बाद वाले के चल बसने की तकलीफ ज्यादा होती है..क्यों? कम उम्र वाले की मौत ज्यादा दुखद होती है। क्यों कम उम्र वाले की मौत ज्यादा उम्र वाले के मुकाबले ज्यादा दुखद मालूम पड़ती है..क्योंकि आप बाद वाले में अवसर के खो जाने का दुख मनाते हैं..अनुपयोगी संभावनाएं।”
अमिताभ के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि दोनों दिग्गज अभिनेता इस दुनिया में अब नहीं हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया