भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है, जब कमलनाथ की सरकार थी तब भी पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय के पास ही थी।
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय को दे रखी है, जो अब भी वैलिड है। इसके बाद दोनों के बीच मंच पर संवाद भी हुआ था, उसी के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को तंज कसा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। कांग्रेस में गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने खुद खुलासा किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दे रखी है जो अभी तक वैलिड है। कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खानी पडे़। अगर गाली खानी पड़े तो खुद ना खाएं दूसरे को पावर ऑफ अटॉर्नी दे दें। ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार ही हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि जब दिग्विजय जी ने सरकार चलाई तो उस समय जो मध्य प्रदेश की दुर्गति हुई, वह जनता को पता है। लेकिन, अद्भुत है कांग्रेस और धन्य हैं इसके नेता, जो गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन