नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है।की केंद्र सरकार को अब बगैर देरी किए कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाने का काम शुरू कर देना चाहिए।साथ ही पंडितो के लिए कश्मीर में सरकारी नौकरी भी उनको दे। आसिफ ने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35-A को हटाया है और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है, तबसे यहाँ रहने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडित परिवारों की घर वापसी के सवाल पर फिर से नई बहस छिड़ गई है। ऐसा नहीं है कि ये कश्मीरी पंडित विस्थापित अपने-अपने घरों को नहीं लौटना चाहते. लेकिन ये पूछते हैं- हमारी सुरक्षा की कौन गारंटी देगा और वापस लौटकर हम अपनी रोज़ी रोटी कैसे कमाएंगे?इन विस्थापित परिवारों के दिलों में गुस्सा भरा पड़ा है और साथ ही सरकार के इस फ़ैसले से उनके अन्दर एक बार फिर एक नई उम्मीद जगी है. उन्हें लगता है कि शायद इस बार वे अपनी ज़मीन पर लौट सकें। इसलिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट मांग करती है। की कश्मीरी पंडितो को केंद्र सरकार तुरंत कश्मीर में बसाने की कार्यवाही करे।
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय