लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी हस्ती व सौंदर्य प्रसाधन उद्यमी काइली जेनर ने ऐलान किया है कि उनका नया कॉस्मेटिक संग्रह उनकी बेटी स्टोर्मी से प्रेरित होगा, जिसका जन्म इस महीने की शुरुआत में हुआ था।
काइली ने इंस्टाग्राम के जरिए उत्सुक प्रशंसकों को यह संग्रह दिखाया, जिस पर पूरे गर्भावस्था के दौरान उन्होंने काम किया था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, इस कॉस्मेटिक संग्रह में नए शेड के लिपिस्टिक और अन्य उत्पाद स्टोर्मी के नाम पर हैं।
अपने प्रंशसकों के सामने इस संग्रह का खुलासा करने से पहले काइली ने कहा, “तो इससे पहले कि मैं अपना नया संग्रह दिखाऊं, मैं बस आपको थोड़ा सा इसकी पृष्ठभूमि के बारे में बताना चाहती हूं। मैंने पूरी गर्भावस्था के दौरान इस पर काम किया और मैंने स्टोर्मी का नाम चुना, उसका नाम मुझे सच में प्रेरित करता है, इसलिए मैंने इस संग्रह को काफी वक्त दिया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया