काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को क्रिकेट स्टेडियम के पास हुए आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने विस्फोट के बाद घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया।
इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और दो स्थानीय नागरिक हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानेश ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में बाद में और भी जानकारी साझा की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम