काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को क्रिकेट स्टेडियम के पास हुए आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने विस्फोट के बाद घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया।
इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और दो स्थानीय नागरिक हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानेश ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में बाद में और भी जानकारी साझा की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा