✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर किसानों का प्रदर्शन (फोटो : जितेंदर गुप्ता )

किसान संसद: किसानों की 13 अगस्त तक धरना प्रदर्शन की योजना

नई दिल्ली| विरोध कर रहे किसान नेताओं ने गुरुवार को कहा कि उनका इरादा राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच जंतर-मंतर पर 13 अगस्त तक ‘किसान संसद’ जारी रखने का है। बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर किसानों के प्रदर्शन की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि 9 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच अधिकतम 200 प्रदर्शनकारियों को अनुमति दी जाएगी।

गुरुवार को आंदोलनकारी किसान जंतर-मंतर पर व्यापक इंतजामों के साथ पहुंचे। एक किसान नेता ने आईएएनएस को बताया कि एक लाख से अधिक किसान जंतर मंतर पहुंचने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुलिस ने प्रतिदिन केवल 200 लोगों को ही जाने की अनुमति दी है।

एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, “हमने प्रत्येक किसान संघ से अधिकतम तीन व्यक्तियों का चयन किया है। इस बार हम किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तैयार हैं, जैसे कि 26 जनवरी को क्या हुआ। सभी किसान बसों में ही विरोध स्थल पर आएंगे, और कोई निजी वाहन नहीं है। अनुमति दी गई है। इसके अलावा, किसान संसद में शामिल होने वाले सभी लोगों के पास संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जारी पहचान पत्र होंगे।”

–आईएएनएस

About Author