नई दिल्ली| दिल्ली की सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज विरोध दिवस मनाया गया। बॉर्डर पर लगी बैरिगेडिंग पर काला झंडा लगाकर किसानों ने अपना विरोध दर्ज किया। हालांकि इस दौरान पुलिस भी सतर्क रही और एहतिहातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
किसानों के आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो चुके हैं, इस मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने काली पगड़ी बांधी।
किसानों ने सरकार के खिलाफ पुतला भी जलाया। हालांकि पुतला जलाने बुझाने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली।
दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग पर काले झंडे लगाने के दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ एक पुतले में आग लगादी, इसे देख पुलिस प्रशासन के अधिकारियों चौंक गए। आग बुझाने को लेकर पुलिस और किसानों के झड़प भी हुई हालांकि थोड़ी देर बाद किसानों को दूर कर पुलिस ने पुतले को बुझा दिया।
किसानों के विरोध दिवस के आह्वान को देख दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस सतर्क नजर आई। इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 9 लेयर की बैरिकेडिंग की गई, ताकि किसान दिल्ली की ओर आने का प्रयास करे तो उन्हें तुरंत रोका जा सके।
इसके अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है। गाजीपुर बॉर्डर के आसपास गाजियाबाद पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जिसका नेतृत्व इंदिरापुरम सर्कल की ऑफिसर अंशु जैन ने किया।
— आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा