नई दिल्ली| दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 13,000 करोड़ रुपये के बकाए की धनराशि जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले तीनों मेयर के साथ भाजपा ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की पोल खुलने पर आम आदमी पार्टी महापौरों के साथ मारपीट पर उतर आई। दावे के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भीड़ के शोरशराबे का एक वीडियो भी जारी किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने वीडियो जारी कर कहा, “जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की असलियत सबके सामने आ गई तो आम आदमी पार्टी नेता मारपीट पर उतर आए। देखिए कैसे ‘आप’ नेता खुले-आम महापौरों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। राजनीतिक दलों में कार्यकर्ता होते हैं लेकिन यहां तो गुंडे भरे हुए हैं।”
दरअसल, बीजेपी शासित तीनों नगर निगमों का कहना है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार 13 हजार करोड़ रुपये का बकाया दबाकर बैठी है। जिससे निगमों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 13 हजार करोड़ रुपये की धनराशि निगमों को जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं ने इस दौरान कहा कि 3 दिन से एमसीडी के नेता दिल्ली की जनता के अधिकारों व कर्मचारियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रचार व जल बोर्ड में भ्रष्टाचार करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास करोड़ों रुपये हैं, लेकिन राजनीतिक विद्वेष के कारण सफाई व पब्लिक हेल्थ के लिए काम करने वाली एमसीडी को पैसा नहीं देना चाहते।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी