नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निजी अस्पतालों से सांठगांठ कर मरीजों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने मरीजों के पैसे वापस देने की मांग की है। भाजपा ने सोमवार को एक ईमेल आईडी भी जारी किया, जिस पर मरीजों से बिल मांगे गए हैं। यह बिल भाजपा केजरीवाल सरकार को भेजकर पैसा वापस करने की मांग करेगी।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, “केजरीवाल सरकार की सांठगांठ की वजह से अस्पतालों ने कोरोना मरीजों से अनाप-शनाप पैसे वसूले। मरीजों के पैसे वापस दे केजरीवाल सरकार। जिन परिवारों में कोरोना की वजह से मृत्यु हुई उनके पूरे बिल का पैसा वापस करें, केजरीवाल जी कब तक पैसे वापस होंगे, जवाब दें।”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने ठीक नाक के नीचे कोरोना मरीजों से एम्बुलेंस वालों की मनमानी लूट कैसे होने दी, दिल्ली सरकार जवाब दे। कई लोगों से मनमाने पैसे वसूल करने और कोरोना के नाम पर लोगों को लूटे जाने की बात सामने आने के बाद भी किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई न करना इस बात का गवाह है कि केजरीवाल की इन लुटेरे अस्पतालों के मालिकों से सांठ-गांठ थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 20 जून 2020 के प्राइस कैपिंग के सरकारी आर्डर को लागू क्यों नहीं किया, दिल्ली सरकार जवाब दे। दिल्ली की जनता के लिए ईमेल आईडी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अपने अस्पताल के बिल स्कैन कर के भेज दे। दिल्ली भाजपा इन सभी बिल को केजरीवाल सरकार को भेजेगी और उनसे इनके पैसे वापिस देने के लिए कहेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र