✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

(140729) -- MEXICO CITY, July 29, 2014 (Xinhua) -- U.S. California's Governor Jerry Brown takes part in a joint press conference with Mexican Foreign Relations Secretary Jose Antonio Meade, at the Memory and Tolerance Museum in Mexico City, capital of Mexico, on July 28, 2014. Brown is on a 3-day visit to Mexico to strengthen cooperation in trade, environment and academic exchange. (Xinhua/Alejandro Ayala)

कैलिफोर्निया के जंगल में आग, 10 मरे

 

सैन फ्रांसिस्को: उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आग में 1,500 से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे भीषण आग है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दमकलकर्मी सोमवार से आठ काउंटियों में आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आग रविवार रात लगी थी।

सांता रोजा में आग की चपेट में आने से हिल्टन होटल नष्ट हो गया।

कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक जैनेट उप्टन का कहना है कि क्षेत्र में 15 अलग-अलग स्थानों पर आग लगी है, जिससे लगभग 94,000 एकड़ का क्षेत्र नष्ट हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों में से सात सोनोमा काउंटी, दो नापा काउंटी और एक मेनडोसिनो काउंटी के हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आग से नष्ट संपत्तियों की संख्या बढ़ भी सकती है। सांता रोजा प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है, जो सूर्यास्त से शुरू हुआ है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने बट्टे, लेक, मेंडोसिनो, नापा, नेवादा, ओरेंज, सोनोमो और यूबा काउंटी में आपातस्थिति की घोषणा कर दी है।

उन्होंने कहा कि आग से प्रमुख इमारतों को नुकसान पहुंचा है और हजारों घरों को खतरा है।

उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इसे एक बड़ी आपदा घोषित करने को कहा।

ब्राउन ने सोमवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह वास्तव में काफी गंभीर है। आग तेजी से फैल रही है। गर्मी, आद्र्रता की कमी और तेज हवाएं बहुत ही खतरनाक और बदतर स्थिति बना रही हैं। आग नियंत्रण में नहीं है।”

पिछले सितंबर में जंगल में लगी आग की वजह से दक्षिणी कैलिफोर्निया से लगभग 1,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

–आईएएनएस

About Author