मुंबई | दिल्ली सरकार द्वारा शहर में शराब की बिक्री पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लागू किए जाने के बाद मंगलवार को यूनाइटेड स्प्रिरिट्स और राडिको खेतान सहित प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़क गए।
दूसरे राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश ने भी शराब पर कर बढ़ाया है। ऐसा राजस्व संग्रह को बढ़ाने के सभी उपायों के मद्देनजर किया गया है, जिससे कोविड-19 प्रकोप से लड़ा जा सके।
मैजिक मोमेंट्स और रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनी राडिको खेतान के शेयर सुबह लगभग 11.30 बजे 303.85 रुपये पर थे, जो एक दिन पहले की क्लोजिंग के समय की कीमत से 12.75 रुपये या 4.03 फीसदी कम है।
यूनाइटेड स्प्रिरिट्स का शेयर भी 527.65 रुपये प्रति शेयर रहा। इसमें एक दिन पहले की क्लोजिंग कीमत से 13.95 रुपये या 2.58 फीसदी की गिरावट रही। यूनाइटेड स्प्रिरिट्स ब्लैक लेबल, ब्लैक डॉग व दूसरे ब्रांड का उत्पादन करती है।
सोमवार देर जारी एक आदेश में वित्त विभाग ने शुल्क लागू किया। आदेश में कहा गया है कि यह अधिकतम खुदरा मूल्य का 70 फीसदी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन