✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोरोना संकट के बीच 41 देशों के श्रद्धालु हुए थे तबलीगी जमात में शामिल

नई दिल्ली: |राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में 41 देशों के 960 नागरिकों ने भाग लिया था। इसमें चीन व ईरान जैसे देशों के भी नागरिक शामिल थे, जहां उस समय कोरोना कहर बरपा रहा था।

इन सभी 960 विदेशियों को तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने पर गुरुवार को भारत द्वारा कालीसूची में डाला गया था। सरकार द्वारा नोवेल कोरोनावायरस महामारी की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन उपायों के उल्लंघन के लिए उनके पर्यटक वीजा को भी रद्द कर किया जा चुका है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, किर्गिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका उन 41 शीर्ष देशों में शामिल हैं, जहां से 960 से अधिक विदेशियों ने भारत का दौरा किया और निजामुद्दीन के इस्लामिक मुख्यालय में तबलीगी जमात की गतिविधियों में भाग लिया।

आंकड़ों के अनुसार, तबलीगी जमात में भाग लेने वाले अधिकांश विदेशी इंडोनेशिया (379), बांग्लादेश (110), किर्गिस्तान (77), मलेशिया (75), थाईलैंड (65), म्यांमार (63) और श्रीलंका (33) से थे। इसके अलावा कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ईरान से भी 24 लोगों के भारत में आने की बात कही गई है। वहीं कजाकिस्तान से (14), वियतनाम (12) और फिलीपींस के 10 नागरिकों ने जमात की गतिविधियों में हिस्सा लिया था।

ब्रिटेन से नौ, तंजानिया से आठ, अल्जीरिया से सात, चीन से छह, जिबूती से पांच, अमेरिका और सूडान से चार-चार लोग शामिल हुए थे।

इसके अलावा इथियोपिया, फ्रांस, गाम्बिया, मेडागास्कर, कतर, ट्यूनीशिया, यूक्रेन, कांगो, माली, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, फिजी, जॉर्डन, केन्या, रूस, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, त्रिनिदाद और टोबैगो सहित कई अन्य देशों के नागरिक भी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उन्हें कालीसूची में डाले जाने की घोषणा की और उनके वीजा रद्द कर दिए।

दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में जब से कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, तब से ही इसे लेकर हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बीते दिनों करीब 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 2361 लोगों को वहां से निकाला है। साथ ही देशभर में जमात से जुड़े करीब 9000 लोगों को एकांतवास में भी रखा गया है।

गुरुवार को एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुष्टि की थी कि इन 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है और उनके भारतीय वीजा को रद्द कर दिया गया है। क्योंकि गृह मंत्रालय ने पर्यटक वीजा पर यहां तबलीगी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पाई थी।

गृह मंत्रालय ने सभी संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे विदेशी अधिनियम 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की संबंधित धाराओं के तहत उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें।

यह 960 विदेशी उन 1,306 लोगों में से हैं, जो पर्यटक वीजा पर यहां विभिन्न देशों से आए थे और पिछले महीने निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिली है।

–आईएएनएस

About Author