देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन (Banks to Install Contactless ATMs) लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
इन मशीनों के जरिए ग्राहक बिना किसी भी चीज को छुए अपना कैश निकाल पाएंगे. आइए जानें कैसे करेगा ये काम?नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) से ग्राहकों को बचाने के लिए बैंकों (Bank Services) ने कमर कस ली है।
जल्द ही, देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्टलैस एटीएम (Con-tactless ATM Machine) मशीन लगाने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी ( AGS Transact Technologies) ने नई मशीन तैयार की है. इसमें आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकेंगे।
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा