गौतमबुद्ध नगर | कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन के सख्त क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते जिला प्रशासन ने नोएडा स्थित मस्जिदों की ड्रोन के जरिए निगरानी की, ताकि मस्जिदों में सामूहिक नमाज न अदा की जा सके। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने बताया, “ड्रोन के जरिए कम कर्मी कई इलाकों में निगरानी रख सकेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी, साथ ही अब मेडिकल फेसिलिटी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।”
उन्होंने कहा कि ड्रोन से हमें बड़ी मदद मिलेगी और निगरानी रखने में ज्यादा आसानी होगी, वहीं आवासीय इलाकों में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-16 में एक पिछले शुक्रवार को एक घर की छत पर कुछ लोगों द्वारा इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद नोएडा में आज जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि लोग एक जगह पर जमा होकर नमाज न अदा कर सकें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय