नई दिल्ली | पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस बीमारी से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही हैं। इसी बीच, रमजान का महीना शुरू हो रहा हैं, जिसको लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने देश के मुसलमानों से घर पर इबादत करने की अपील की है। जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा, “हम सब कोरोनावायरस से परेशान हैं और लोगों की एक बड़ी तादाद इससे जूझ रही है, इस बीमारी को खत्म करने के लिए सरकार के साथ देश की जनता का भी सहयोग जरूरी है।”
शाही इमाम ने कहा, “रमजान का मुबारक महीना शुरू होने वाला है। इस बीमारी से निजात पाने के लिए जो सरकार की तरफ से हिदायत आ रही हैं, उसका हमें पालन करना होगा। घर पर ही नमाज पढ़ें। जब आप घर में इबादत कर रहे हैं तो 3 से 4 लोग ही उसमें शामिल हों, इसका भी ध्यान रखें। एक साथ ज्यादा लोगों का जमा होना आपके परिवार और अन्य लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है।”
इससे पहले भी देश के अलग अलग कोने से बड़े मौलानाओं ने रमजान के महीने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से घर मे इबादत करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी, जिसमें रमजान को लेकर देश के मुसलमानों से ये अपील की थी कि सरकार की तरफ से जो नियम बनाये गये है, उनका पालन करें और घर पर ही इबादत करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार