सगाई के बाद बने पिता
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टानकोविक की सगाई कुछ मैंने पहले ही हुई थीl सगाई क बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को पिता बनने वाली ख़ुशी से साझा किआ. इस लिख में हम ऐसे चार और क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे जो शादी से पहले ही पिता बनेl
विवियन रिचर्ड्स
सर विवियन रिचर्ड्स वेस्ट इंडीज के शानदार बल्लेबाज़ हैl रिचर्ड्स का अफेयर काफी लम्बे समय तक भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ चला लेकिन दोनों की शादी नहीं हुईl शादी न होने के बाद भी दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता हैl मसाबा आज एक नामी फैशन डिज़ाइनर हैl
जो रूट
2016 टी 20 वल्र्ड कप से ठीक पहले रुट ने अपनी गर्लफ्रेंड केरी कोटरेल को शादी के लिए प्रोपोज़ किआ थाl लम्बे समय तक डेट करने के बाद केरी प्रेग्नेंट हो गयी थीl आज इन दोनों की जोड़ी वर्ल्ड की बेस्ट जोड़ी में गिनी जाती हैl
https://www.instagram.com/p/BzlW3gEJBy1/
विनोद कांबली
विनोद कांबली भी उन क्रिकेटर्स में से एक है जो शादी से पहले पिता बनेl निजी कारणो की वजह से अपनी पहले बीवी को तलाक़ देने के बाद कांबली ने फैशन मॉडल आंद्रेया हैविट को डेट किआl डेटिंग के दौरान ही कांबली पिता बन गएl
कांबली को एक विस्फोटक बल्लेबाज़ मना जाता था परन्तु विवादों से गहरा रिश्ता होने के कारण कांबली को अपना क्रिकेट करियर छोड़ना पड़ाl
https://www.instagram.com/p/B2JG1qcltdC/
डेविड वॉर्नर
बिना शादी के पिता बनने की लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है l वार्नर की शादी 2015 में हुई जब उनकी बड़ी बेटी ईवी का जन्म हो चूका थाl बेटी के जन्म के करीब 7 महीने बाद वार्नर की शादी केंडिस से हुई थीl केंडिस ने ईवी को जन्म सितम्बर 2014 में दिए थाl
आज वार्नर 3 लड़कियों के पिता हैl वार्नर के खुश परिवार की तस्वीरें हम सोशल मीडिया पर देख सकते हैl
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप