✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले

पटना, 2 मार्च । भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी ने इस होली पर धमाल मचा दिया है। एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. प्रस्तुत उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है।

खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह गाना आते ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया। दो दिन में इस गाने को देखने वालों की संख्या 90 लाख को पार कर गई है। इस गाने में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है।

इस गाने में दोनों कलाकारों ने होली की उमंग को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। गाने के दृश्य एक भव्य सेट पर फिल्माए गए हैं, जहां चारों तरफ रंग, गुलाल और होली की मस्ती देखने को मिलती है। फिल्म की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारी फिल्म ‘रिश्ते’ में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है। यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा। खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट होगा और होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा।”

गाने में खेसारीलाल यादव की जबरदस्त एनर्जी और उनकी दमदार आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं। वहीं, रति पांडेय की दिलकश अदाएं और शानदार एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। यह पहली बार है जब खेसारीलाल और रति पांडेय किसी गाने में साथ नजर आए हैं, और उनकी जोड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया है।

गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस ने खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया है। कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रेमांशु सिंह ने किया है।

–आईएएनएस

About Author