✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

गुजरात प्रीमियर लीग 28 मई से शुरु होगा

अहमदाबाद: देश में शुरू हुई तमाम राज्य क्रिकेट लीगों की कतार में अब गुजरात भी शामिल होने वाला है। गुजरात प्रीमियर लीग (जीपीएल) का पहला संस्करण 28 मई से शुरू हो रहा है। फ्रेंचाइजी आधारित इस लीग का अंत 10 जून को होगा। इसके मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस लीग का मकसद गुजरात की उभरती क्रिकेट प्रतिभा को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के रहते घरेलू खिलाड़ियों को सीखने का अवसर प्रदान करना है।

इस लीग में छह पूर्व भारतीय खिलाड़ी 18 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी इस 12 दिवसीय टूर्नामेंट में खेलेंगे। लीग में शामिल प्रत्येक टीम में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी तीन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, तीन न्यू-कैप खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान 18 मैचे खेले जाएंगे।

इस लीग में मोहम्मद कैफ, ओवैश शाह, हर्षल गिब्स, मखाया नतीनि, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंड्स, एलिस्टर कैम्पबेल, रिकाडरे पावेल, टीनू बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कोवेंट्री, फरवेज महारूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन केम्प, रमेश पवार जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। सभी मैच सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में खेले जाएंगे।

जहां सूरत में फाइनल समेत सात मुकाबले होंगे, वहीं राजकोट और अहमदाबाद में छह और सात मैच आयोजित किए जाएंगे।

विजेता टीम को 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को 21 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा प्रत्येक भागीदार टीम को पूरी पुरस्कार राषि के अलावा 2-2 लाख रुपये भी मिलेंगे।

लग्जरी माइंड एंटरटेनमेंट के निदेशक धरमन्यु एस. दलाल ने कहा, “क्रिकेट को दुनिया के इस हिस्से में हमेशा से एक धर्म के तौर पर देखा जाता रहा है। आईपीएल यानी टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत ने भी भारत के कई युवा खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा किए, जिसका परिणाम सभी के सामने है। इसका मकसद गुजरात क्रिकेट को बढ़ावा देना और नए और उभरते खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जगह दिलाना है।”

गुजरात से पहले, तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई ने अपनी-अपनी लीगों का आयोजन किया है और अब इस फेहरिस्त में गुजरात भा शामिल हो गया है।

–आईएएनएस

About Author