योगेश भारद्वाज
दिल्ली : किशनगंज वार्ड 71 से 19 जनवरी को गायब हुए 3 बच्चों का थाना गुलाबी बाग़ पुलिस ने पता लगा लिया है। तीनो गायब बच्चे सलाम बालक ट्रस्ट के यहाँ सुरक्षित है। पुलिस के अनुसार श्रीमती सुनीता पत्नी स्वर्गीय ललित यादव निवासी 372/01, किशनगंज थाने आई और आरोप लगाया कि दिनांक 19/01/2023 को दोपहर लगभग 12:30 बजे उसकी पुत्री का अपहरण अज्ञात व्यक्ति ने कर लिया जब वह अपने घर के पास खेल रही थी। उसके बयान पर तुरंत प्राथमिकी संख्या 12/23 यू/एस 363 आईपीसी, दिनांक 20/01/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। इसी दौरान श्रीमती रानी पत्नी संजय महतो निवासी 538, गली नंबर 08, नई बस्ती किशन गंज भी थाने आई और आरोप लगाया कि 19/01/2023 को शाम करीब 4 बजे उनकी पुत्री संध्या उम्र 07 वर्ष व पुत्र आदित्य उम्र 04 वर्ष का उसके घर के पास से उस समय अपहरण कर लिया गया जब वे घर के पास से खेल रहे थे। उसके बयान पर प्राथमिकी संख्या 13/23 आईपीसी की धारा 363 के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया था और जांच की गई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान तीनों बच्चों का विवरण जिप नेट पर अपलोड किया गया और अन्य एजेंसियों को सूचित किया गया लेकिन तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।
मामलों की गंभीरता को देखते हुए दो समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमें से एक टीम को स्थानीय क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए लगाया गया था और दूसरी टीम को आसपास के अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों और एनजीओ की जांच करने का निर्देश दिया गया था. किशन गंज के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान देखा गया कि तीनों बच्चे दोपहर 12:30 बजे हलवाई चौक किशन गंज के पास खेल रहे थे और किसी ने उनका अपहरण नहीं किया था. तीनों बच्चे खेल-खेल में अपने-अपने घर से भटक गए थे। अस्पतालों और पुलिस थानों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि तीन बच्चों को सलाम बालक ट्रस्ट की टीम ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से छुड़ाया था और अब तीनों बच्चों को रख लिया गया है. होली क्रॉस चिल्ड्रन होम में। लापता बच्चों के माता-पिता के साथ पुलिस टीम होली क्रॉस चिल्ड्रन होम गई और तीनों बच्चों की शिनाख्त की। उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार