केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने काम -नाम दोनों से ही एक जाने माने चहरे है। आज हम बात करेंगे उनके खान-पान के बारे में। वैसे तो शाह तरोताजा रहने के लिए और डाक्टरों की सलाह मानकर हर दो घंटे बाद मनपसंद नाश्ता लेते हैं। उनका अंदाज ही ऐसा है कि जो भी उनके पास जाता है, उसे बैठाते हैं और खान-पान की व्यवस्था करवाते है।
See More: गृह मंत्री अमित शाह के ओडिशा जन संवाद; कार्यक्रम से जुड़े करीब 29 लाख लोग
खाने के शौकीन
अमित शाह जितने शख्त दिखते है उतने है नहीं, दरअसल वह खाने के शौकीन तो है लेकिन किसी को परेशान नहीं करते है, अलग-अलग खाने की फर्माइश करके । बताया जाता है कि अमित शाह को पकौड़ और घर में बना गुजराती खाना बेहद पसंद है। वे शाकाहारी भोजन पसंद करते है, नाश्ते में पोहा लेते हैं और कई बार गुजराती व्यंजन जैसे खांकरा, ढोकला आदि खाना भी उन्हें बेहद पसंद है। रात में खाने में वे दाल, चावल के साथ चपाती लेना पसंद करते हैं उन्हें हल्का खाना पसंद है और रात के समय वे हल्का खाना ही लेते हैं।
और भी हैं
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज
अनिल विज ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, हरियाणा में सियासी हलचल तेज